माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में 2-3 दिसंबर को जी-मीडिया समूह का कैंपस
भोपाल, 01 दिसम्बर, 2021: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में 2 एवं 3 दिसंबर, 2021 को प्रतिष्ठित जी-मीडिया समूह द्वारा कैंपस का आयोजन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं प्लेसमेंट प्रभारी प्रो. अविनाश वाजपेयी ने बताया कि जी न्यूज के एंकर क्वेस्ट में प्रतिभागियों को चैनल में एंकर एवं अन्य पदों पर कार्य करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को अंग्रेजी, हिन्दी, मराठी, पंजाबी, उर्दू, गुजराती, बंगाली और ओडिया इत्यादि में से कम से कम दो भाषाओं का अच्छा ज्ञान एवं संचार कौशल होना आवश्यक है। डॉ. वाजपेयी ने बताया कि 18 से 35 आयुवर्ग के विद्यार्थियों के लिए आयोजित कैंपस चयन में लिखित परीक्षा, पीटूसी, ऑडिशन एवं इंटरव्यू की प्रक्रिया होगी। कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कैम्पस प्लेसमेंट में हिस्सा लेने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनायें प्रेषित की हैं।