प्रकृति संरक्षण हमारा साझा दायित्व – कुलपति प्रो. केजी सुरेश
स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव पर्व के अंतर्गत एमसीयू की एनसीसी और एनएसएस इकाई ने कराया पौधरोपण
भोपाल, 28 सितम्बर, 2021: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर्व के अंतर्गत एनसीसी एवं एनएसएस की इकाई द्वारा पर्यावरण सप्ताह पर दो दिवसीय स्वच्छता एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस क्रम में मंगलवार को कुलपति प्रो. केजी सुरेश सहित अन्य प्राध्यापकों और स्वयंसेवकों ने पौधारोपण किया। इससे पूर्व कार्यक्रम के पहले दिन एनएसएस और एनसीसी के स्वयंसेवकों ने विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया और इसके प्रति जागरूक भी किया।
एनसीसी एवं एनएसएस की इकाई से जुड़े स्वयंसेवकों के कार्यों की सराहना करते हुए कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि आज पर्यावरण वैश्विक चुनौती बना हुआ है। ऐसे में आवश्यक है कि हम सब मिलकर पर्यावरण की रक्षा और संवर्धन करें। सबको याद रखना होगा कि प्रकृति संरक्षण हम सबका साझा दायित्व है। इस अवसर पर कुलपति प्रो. सुरेश ने स्वयंसेवकों को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। पौधरोपण के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेयी, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गजेंद्र सिंह अवास्या और एएनओ लेफ्टिनेंट श्री मुकेश चौरासे सहित एनएसएस और एनसीसी के कैडेट्स उपस्थित रहे।