एमसीयू के एनएनएस स्वयंसेवकों ने बाल संरक्षण पर चलाया पांच दिवसीय जागरूकता अभियान
भोपाल, 10 मार्च, 2021: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने पांच दिवसीय बाल संरक्षण जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने गौतम नगर स्थित बस्ती में जाकर बच्चों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित करते हुए स्वच्छता और वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति जागरूकता लाने का कार्य किया। साथ ही बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए डान्सिंग और सिंगिंग प्रतियोगिताएं करायीं, जिसमें विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने चित्रकला और विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इन प्रतियोगिताओं में खेल-खेल में पढ़ाई करने का संदेश दिया गया। साथ ही बच्चों को पेंटिंग और ड्राइंग करना सिखाया। कार्यक्रम के अंतिम दिन समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने कहानी के माध्यम से बच्चों को जागरूक करते हुए शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पेन-पेंसिल किट वितरित की। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गजेंद्र सिंह आवस्या ने बाल श्रम और बाल अधिकारों के प्रति जानकारी देते हुए इस तरह के कार्यक्रम बार-बार आयोजित करने के लिए कहा। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।