पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व वरिष्ठ छात्र अमिताभ श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि
विश्वविद्यालय परिवार और एलुमनी सेल ने किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
भोपाल, 24 फरवरी, 2021: पूर्व विद्यार्थी हमारी धरोहर है और इनको सहेजने और सहयोग के लिए विश्वविद्यालय हर समय तैयार है। एमसीयू के कुलपति प्रोफ़ेसर के जी सुरेश ने बुधवार को भोपाल में आयोजित शोक सभा में संवेदना व्यक्त करते हुए ये बात कही। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के प्रथम बैच के विद्यार्थी अमिताभ श्रीवास्तव की शोक सभा में संवेदना व्यक्त करते हुए पूर्व छात्रों की आँखे नम हो गयी। वर्ष 1991-92 के छात्र रहे श्री अमिताभ की स्मृति में आज पूर्व छात्र प्रकोष्ठ ने शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। श्री अमिताभ का मंगलवार को बीमारी के कारण दुखद निधन हो गया था, वे विश्वविद्यालय में जनसंपर्क संकाय के बीपीआर पाठ्यक्रम के स्नातक थे और वर्तमान में इंदौर के जीजाबाई गर्ल्स कॉलेज में राजनीति विज्ञान के वरिष्ठ प्राध्यापक के रूप में कार्यरत थे। उनके दुखद निधन पर विश्वविद्यालय के भोपाल एवं नोएडा परिसर के स्टाफ के साथ कुलपति प्रोफ़ेसर के.जी. सुरेश, कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेई, वरिष्ठ पत्रकार श्री सतीश एलिया समेत कई पूर्व छात्रों ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उन्हे याद किया। पूर्व छात्रों में सुश्री कल्पना त्रिवेदी, सुश्री रीमा चड्डा, श्री जीतेन्द्र रिछारिया ने भी उन्हें याद कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की। इस मौके पर पूर्व छात्र प्रकोष्ठ के समन्वयक श्री परेश उपाध्याय समेत पूर्व विद्यार्थियों ने दुःख व्यक्त करते हुए परिवार को इस कठिन समय में ईश्वर से संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।