एमसीयू प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग के चार विद्यार्थियों का इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ पैकेजिंग में चयन
भोपाल, 26 अगस्त, 2020: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के न्यू मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग के चार विद्यार्थियों का चयन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ पैकेजिंग में हुआ है। दो चरण की प्रक्रिया के बाद विद्यार्थियों का चयन हुआ है। पहले चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की गयी एवं दूसरे चरण में लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया गया। कुलपति डॉ. सुदाम खाड़े व कुलसचिव प्रो. (डॉ.) अविनाश वाजपेयी ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
न्यू मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ पी. शशिकला ने बताया की विभाग के बी टेक प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग के चार विद्यार्थियों का देश के प्रतिष्ठित संस्थान इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ पैकेजिंग मुंबई एवं दिल्ली में चयन हुआ है। जिनमें से तीन विद्यार्थी अंकित पटेल, मोनिका विश्वकर्मा और सच्चिदानंद गुप्ता का आईआईपी मुंबई तथा नंदन कुमार का आईआईपी दिल्ली में चयन हुआ है। विभागाध्यक्ष ने बताया की प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग इंडस्ट्री में आने वाले समय में बहुत अधिक संभावनाएं हैं उसी को ध्यान में रखते हुए विभाग में चार वर्षीय बी टेक प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग कोर्स चलाया जाता है। पूरे चार वर्ष के कोर्स में विद्यार्थियों को प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग के विभिन्न प्रैक्टिकल आयामों के साथ साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है।