एमसीयू में प्रेमचंद जयंती पर विशेष व्याख्यान
विश्वविद्यालय की ‘प्रेमचंद साहित्य परिषद’ का आयोजन, साहित्यकार डॉ. साधना बलवटे का व्याख्यान
भोपाल, 30 जुलाई, 2020: प्रेमचंद साहित्य परिषद, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की ओर से कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद के जयंती प्रसंग पर 31 जुलाई, शुक्रवार को शाम 5:00 बजे विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता एवं प्रख्यात साहित्यकार-समीक्षक डॉ. साधना बलवटे ‘वर्तमान साहित्य : दशा और दिशा’ विषय पर अपने विचार रखेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलसचिव प्रो. (डॉ.) अविनाश वाजपेयी करेंगे। प्रेमचंद साहित्य परिषद के संयोजक लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विश्वविद्यालय के फेसबुक पेज पर रहेगा।
उल्लेखनीय है कि डॉ. साधना बलवटे ने साहित्य की विभिन्न विधाओं पर आलोनात्मक लेखन किया है। लगभग 100 से अधिक समीक्षा आलेख प्रकाशित हैं। व्यंग्य विधा पर एवं व्यंग्य के पर्याय शरद जोशी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आलोनात्मक पुस्तक “शरद जोशी: व्यंग्य के आर-पार” प्रकाशित हुई है। मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग हिन्दी साहित्य अकादमी का अखिल भारतीय आचार्य रामचंद्र शुक्ल आलोचना पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है। आलोचना की अन्य पुस्तक “नीर-क्षीर” भी प्रकाशित हुई है। कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर प्रेमचंद साहित्य परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वे बतौर मुख्य वक्ता शामिल होंगी और ‘वर्तमान साहित्य : दशा और दिशा’ विषय पर अपना व्याख्यान देंगी।
विश्वविद्यालय फेसबुक पेज का लिंक – https://www.facebook.com/mcnujc91