संकाय विकास कार्यशाला में कुलपति ने कहा नई तकनीक को भयमुक्त होकर सीखने की जरूरत
भोपाल, 4 फरवरी, 2020: संबद्ध अध्ययन संस्थाओं के अध्यापकों हेतु क्लाउड कम्प्यूटिंग व एंड्रायड विषय पर आयोजित तीन दिवसीय संकाय विकास कार्यषाला का सोमवार दिनांक 3 फरवरी, 2020 को विश्वविद्यालय कम्प्यूटर विभाग में प्रतिभागियों से अंतर्संवाद और विषय के लघु प्रस्तुतिकरण के साथ सफलतापूर्वक समापन हुआ। कुलपति श्री दीपक तिवारी ने समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में आने वाली नई तकनीक को भयमुक्त होकर सीखने से ही अध्यापक अपने विद्यार्थियों को सही रूप से प्रशिक्षित कर पाएंगे। श्री तिवारी ने कहा कि संबद्ध अध्ययन संस्थाओं में पढ़ाते समय न केवल प्रतिभागी विद्यार्थियों को तकनीकी कौशल में दक्ष करेंगे, बल्कि संविधान की भावनाओं के अनुरूप भाषा, रंग, नस्ल, धर्म से परे एक जागरूक नागरिक बनाने में भी सहायक होंगे। इस कार्यशाला पर अपनी राय व्यक्त करते हुए प्रतिभागियों ने एकमत से स्वीकारा कि अब वे विद्यार्थियों को क्लाउड कम्प्यूटिंग व एंड्रायड विषय सिखाने में स्वयं को अधिक सहज व सक्षम पा रहे हैं। इस अवसर पर कुलपतिजी ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। तीन दिवसीय कार्यशाला के विभिन्न सत्रों में बाह्य विशेषज्ञों श्री सोनू लोढ़ा एवं श्री नितिन गुप्ता ने प्रतिभागियों को क्रमश: क्लाउड कम्प्यूटिंग एवं एंड्रायड विषय में प्रशिक्षण प्रदान किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिसचिव डॉ. श्रीकांत सिंह, कुलसचिव श्री दीपेन्द्र सिंह बघेल, विभागाध्यक्ष, कम्प्यूटर डॉ. सी.पी. अग्रवाल, निदेशक, ए.एस.आई. डॉ. मनीष माहैश्वरी, निदेशक, प्रशिक्षण डॉ. अनुराग सीठा एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजेश पाठक विशेष रूप से उपस्थित रहे। संबद्ध अध्ययन केन्द्र संस्थाएं विभाग की ओर से समापन सत्र का संचालन सहायक कुलसचिव श्री विवेक सावरीकर ने किया।