लेखन के लिए कोई एक सांचा नहीं – मधुकर उपाध्याय
एमसीयू में वसंत साहित्य उत्सव का शुभारंभ
पूर्व विद्यार्थियों, लेखकों का समागम
महात्मा गांधी के जीवन, संदेशों पर केंद्रित पोस्टर प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ
भोपाल, 29 जनवरी, 2020: लेखन का कोई एक सिद्धांत नहीं होता, फार्मूला या सांचा नहीं हो सकता, कोई एक वैचारिकता नहीं हो सकती है, जो यह स्पष्ट कर दे कि लेखन अच्छा है या बुरा । अच्छा लेखक वही है जो सह्दय है और साधारण तरीके से अपनी बात लोगों से कहता है । यह विचार वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार और लेखक मधुकर उपाध्याय ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित वसंत साहित्य उत्सव’ (एमसीयू लिटरेचर फेस्टिवल) के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए । भरत मुनि के नाट्यशास्त्र, तुलसीदास और महात्मा गांधी का उल्लेख करते हुए उन्होंने समानधर्मा, सह्दय, साधारणीकरण की अवधारणा को संचार के सिद्धांत के रूप में प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि और द इंडियन एक्सप्रेस के वरिष्ठ संपादक श्यामलाल यादव ने कहा कि पुस्तक लिखना चुनौतीपूर्ण कार्य है। लेखन में गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाना चाहिए, ऐसा न हो कि हम बायोडाटा में उल्लेख करने के लिए किताबें लिखें। उन्होंने कहा कि चार की बजाय एक पुस्तक लिखें, लेकिन ऐसी लिखें जिसे हम गर्व से अपनी कह सकें।
विशिष्ट अतिथि और मध्यप्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त विजय मनोहर तिवारी ने पत्रकारिता के विद्यार्थियों से कहा कि विश्वविद्यालय की डिग्री सिर्फ गेटपास का काम कर सकती है, लेकिन आपकी खबर आपकी नौकरी सुरक्षित रखेगी, इसलिए आप खूब लिखने और पढ़ने की आदत बनाएं। पत्रकार अपनी डेली डायरी को संभालकर रखें। श्री तिवारी ने पांच सालों में आठ बार भारत का भ्रमण किया । इस दौरान उन्होंने जो डायरी में लिखा वही ‘भारत की खोज में मेरे पांच साल’ किताब का आधार बना।
उद्घघाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी ने वसंत साहित्य उत्सव के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय साहित्य उत्सव के रूप में वसंत पंचमी मना रहा है और इसमें पूर्व विद्यार्थियों की कृतियों पर चर्चा की जा रही है, यह उनके लेखन का सम्मान है। पत्रकारिता को सीमाओं से परे बताते हुए कुलपति श्री तिवारी ने कहा कि पत्रकारिता का काम सवाल करना, सूचनाओं को जन-जन तक पहुंचाना, भ्रांतियां दूर करना,फेक न्यूज पर रोक लगाना और वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना को जगाना है । उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अपनी स्थापना के 30 साल पूरे होने पर इस वर्ष को उत्कृष्टता वर्ष के रूप में मना रहा है। विश्वविद्यालय की उत्कृष्टता में सभी की भागीदारी होगी, इसमें पूर्व विद्यार्थियों का भी सहयोग लिया जाएगा। इससे पूर्व वसंत साहित्य उत्सव का प्रारंभ वसंत राग की प्रस्तुति से हुआ। इसे रेडियो की जानीमानी कलाकार सुलेखा भट्ट और उनके साथियों ने मंत्रमुग्ध कर देने वाली शैली में प्रस्तुत किया।
महात्मा गांधी के जीवन और संदेशों पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही : इस मौके पर विश्वविद्यालय परिसर के राधेश्याम शर्मा विमर्श सदन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन संबंधी 115 पोस्टरों की प्रदर्शनी का शुभारंभ अतिथियों ने किया। पोस्टरों में गांधी जी के जीवन दर्शन को छायाचित्रों और टिप्पणियों के माध्यम से दर्शाया गया है।