पत्रकारिता विश्वविद्यालय के फिल्म प्रोडक्शन के विद्यार्थियों का इंग्लैंड में परचम
“इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल” में शॉर्ट-फिल्म “बरखा-ए-बरकत” को “7 वां” स्थान
भोपाल, बुधवार 23 अक्टूबर, 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्विद्यालय भोपाल के विद्यार्थियों ने इंग्लैंड के “इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल” में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इंग्लैंड में आयोजित अतंर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव “द लिफ्ट ऑफ सेशन” में विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग के अंतर्गत एम.एससी. फिल्म प्रोडक्शन के विद्यार्थियों की बनाई गई शॉर्ट-फिल्म “बरखा-ए-बरकत” को “7 वां” स्थान प्राप्त हुआ है। फिल्म प्रोडक्शन के विद्यार्थी महरुख अली अंसारी इसके डायरेक्टर, प्रोड्यूसर हैं, तो वहीं इस मूवी की सिनेमेटोग्राफी भी उन्होंने ही की हैं । विद्यार्थी शैलेन्द्र सिंह एवं सिमोन स्वराज ने इसे एडिट किया है । शशांक सिंह एवं विनय कुमार यादव ने इसमें संवाद लिखे हैं । शशांक सिंह, रवि किस्पोट्टा, एवं गगन लोधी ने इस शॉर्ट फिल्म में अभिनय किया है, वहीं फिल्म की पटकथा कोमल केसरवानी एवं महरुख अली अंसारी ने लिखी है। डायरेक्टर ऑफ लाइटिंग का कार्य राजेश साहू द्वारा किया गया है । उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड के इस प्रतिष्ठित “इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल” के लिए पूरे विश्व से 115 फिल्मों का प्रदर्शन किया गया था, जिसमें पत्रकारिता विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा बनाई गई इस शॉर्ट फिल्म को “7 वां” स्थान प्राप्त हुआ है । 3 मिनट 48 सेकेण्ड की यह शॉर्ट फिल्म मध्यप्रदेश सरकार की किसान कर्ज माफी योजना पर केंद्रित है। विद्यार्थियों की इस बड़ी सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलपति श्री दीपक तिवारी ने “बरखा-ए-बरकत” शॉर्ट-फिल्म के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।