पत्रकारिता विश्वविद्यालय में दिनकर जयंती पर “स्वरचित काव्यपाठ”
मुंशी प्रेमचंद साहित्य परिषद ने किया आयोजन
भोपाल, सोमवार, 23 सितम्बर, 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्विविद्यालय में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह “दिनकर” की जयंती पर “स्वरचित काव्यपाठ” का आयोजन किया गया । सभी विभागों के विद्यार्थियों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया। 35 से ज्यादा विद्यार्थियों ने आयोजन में अपनी कविताओं का पाठ किया । कार्यक्रम की शुरुआत में पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थी रजनीश तिवारी एवं धर्मेंद्र कमरिया ने दिनकर जी के जीवन के बारे में प्रकाश डाला। विद्यार्थियों ने वीर रस, श्रृंगार रस, हास्य रस, वात्सल्य रस समेत कई विधाओं पर अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। डीन अकादमिक प्रो. पवित्र श्रीवास्तव ने कहा कि साहित्य बहुत गंभार विषय है और इसमें गंभीरता बनाए रखा जाना जरुरी है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहने की बात कही। कार्यक्रम में प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अविनाश वाजपेयी ने कहा कि यहां से निकलने के बाद विद्यार्थी अवश्य ही बड़े मंचों पर भी काव्यपाठ करेंगे। पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी ने कहा कि बच्चों की कविताओं को सुनने के बाद ऐसा लगता है कि ये अब विद्यार्थी नहीं बल्कि कवि बन चुके हैं। कार्यक्रम में सभी विभागों के विद्यार्थी विशेष रुप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सहा. प्राध्यापक अरुण कुमार खोबरे ने किया।