खुद भी जागरुक बने एवं दूसरों को भी जागरुक करें – निहारिका सिंह
पत्रकारिता विश्वविद्यालय में “नो युअर राइट्स” विषय पर हुई कार्यशाला
भोपाल, 17 सितम्बर, 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) द्वारा मंगलवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।“ नो युअर राइट्स” विषय पर आयोजित इस कार्यशाला में दिल्ली से आई विषय विशेषज्ञ सुश्री निहारिका सिंह ने विश्विविद्यलय के विद्यार्थियों को उनके अधिकारों के बारे में बताकर जागरुक किया। निहारिका ने महिला एवं पुरुषों को संविधान में दिये गये सभी अधिकारों को बहुत ही सरलता के साथ समझाया एवं अन्य महिला-पुरुषों को भी इस विषय में जागरुक करने के लिए विद्यार्थियों को कहा। उन्होंने घरेलू हिंसा एवं इससे बाद के कानूनी पहलुओं पर भी बहुत ही सधे हुए ढंग से चर्चा की। निहारिका ने बताया कि हर संस्थान में कानूनन एक आंतरिक शिकायत समिति को होना जरुरी है। कंपनी एक्ट के बारे में भी उन्होंने बताया। निहारिका ने कहा कि कोई भी महिला किसी भी कार्यालय में इस समिति के सामने सेक्युअल हरेस्मेंट की शिकायत कर सकती है। निहारिका ने महिलाओं को शिकायत करने से डरना नहीं चाहिए। उन्होंने निर्भया केस, विशाखा गाइडलाइन्स, भंवरी देवी रेप केस के बारे में भी विद्यार्थियों को बताया। इससे पहले कार्यशाला की शुरुआत में न्यू मीडिया टैक्नोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सुनीता द्विवेदी ने पुस्तक भेंट कर निहारिका सिंह का स्वागत किया।