पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर एमसीयू में मनाया गया आतंकवादी रोधी दिवस
भोपाल, 21 मई, 2019: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा घोषित आतंकवाद रोधी दिवस पर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उनके योगदान को याद किया और श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी आतंकवाद रोकने की शपथ ली। कुलपति श्री दीपक तिवारी ने स्व. राजीव गांधी के योगदान को याद किया और कहा कि आतंकवाद के कारण देश ने दो प्रधानमंत्री खोये हैं। किसी भी तरह का आतंकवाद और उग्रवाद भारतीय गणराज्य में स्वीकार्य नहीं है। कुलपति श्री तिवारी ने कहा कि हम सबको संविधान का दृढ़ता से पालन करना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन डीन अकादमिक डॉ. पवित्र श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर सभागार में उपस्थित शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने शपथ ली कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवनमूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लडऩे की भी शपथ लेते हैं।