एमसीयू के विद्यार्थियों ने बनाई की दोना पाउचिंग मशीन
भोपाल, 16 मई, 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बीटेक (प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग) के विद्यार्थियों ने वेस्ट मैटेरियल से ‘दोना पाउचिंग मशीन’ तैयार की है। कुलपति श्री दीपक तिवारी ने मशीन का अवलोकन किया और विद्यार्थियों की क्रीएटिविटी की सराहना की। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मशीन से दोना बनाने की प्रक्रिया का प्रदर्शन भी किया।
नवीन मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग के पाठ्यक्रम बीटेक (प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग) के अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थी आलोक मिश्रा, उदय नापित, अनुराग द्विवेदी, शुभम अथॉकर, शिवम चौहान और अतुल चौहान ने यह कार्य एक समूह के रूप में किया। उनके इस प्रोजेक्ट की विशेष बात यह है कि मशीन के निर्माण में वेस्ट मटेरियल का उपयोग किया गया है, जिसमें अनुपयोगी लोहा, पुरानी सायकिल की सीट के स्प्रिंग और पुरानी मोपेड के शॉकअप की स्प्रिंग इत्यादि शामिल है। विद्यार्थियों ने केवल दस दिन में दोना पाउचिंग मशीन का निर्माण किया है। बीटेक के विद्यार्थी अब ऑयल फिलिंग मशीन के निर्माण के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। विद्यार्थियों ने यह प्रोजेक्ट नवीन मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग के सहायक प्राध्यापक वसंत धनोकर के मार्गदर्शन में पूरा किया।