म.प्र. में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की पहल
पत्रकारिता विश्वविद्यालय राष्ट्रीय संगोष्ठी के माध्यम से बनाएगा रोडमैप
नीति आयोग, भारतीय शिक्षण मंडल एवं पत्रकारिता विश्वविद्यालय का संयुक्त आयोजन
मंथन के लिए 1 और 2 मार्च को जुटेंगे शिक्षाविद
भोपाल, 28 फरवरी, 2021: देश में 29 जुलाई 2020 से लागू की गई नई शिक्षा नीति के प्रदेश में क्रियान्वयन की पहल माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय करने जा रहा है। इसके लिए विश्वविद्यालय नीति आयोग भारत सरकार और भारतीय शिक्षण मंडल के सहयोग से भोपाल में 1 और 2 मार्च को राष्ट्रीय संगोष्ठी के माध्यम से रोडमैप तैयार कर रहा है, जिसमें देश के बड़े उच्च शिक्षा संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं शिक्षा विशेषज्ञ सम्मिलित होंगे। विश्वविद्यालय के रिसर्च फॉर रिसर्जेंस फाउंडेशन प्रकोष्ठ द्वारा यह संगोष्ठी आयोजित की जा रही है जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए व्यवहारिक पक्ष की दृष्टि से व्यापक विमर्श होगा जिससे विश्वविद्यालय में शिक्षक-विद्यार्थी एवं शिक्षा व्यवस्था में आवश्यक परिवर्तन और परिष्करण दोनों के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा जो पत्रकारिता और मीडिया संस्थानों के लिए एक गाइडलाइन हो सकती है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर के.जी. सुरेश का स्पष्ट मत है कि आगामी सत्र से ही विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अमल में लाया जाए।
संगोष्ठी के समन्वयक डॉ. पवन मलिक ने बताया कि इस संगोष्ठी में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. मजहर आसिफ, शिक्षा मित्र श्री उमाशंकर पचौरी और विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर के.जी. सुरेश मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। म.प्र. शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव संगोष्ठी के दूसरे दिन समापन सत्र को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करेंगे।
इस आयोजन में विश्वविद्यालय के भोपाल, नोएडा, रीवा, खंडवा परिसर के शिक्षक समेत कई विशेष आमंत्रित जन सम्मिलित होंगे।