एमसीयू की डॉ. उर्वशी परमार को पत्रकारिता शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला सम्मान
स्टेट प्रेस क्लब के आयोजन ‘भारतीय पत्रकारिता महोत्सव-2021’ में दिया गया सम्मान
भोपाल, 22 फरवरी, 2021: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डॉ. उर्वशी परमार को ‘भारतीय पत्रकारिता महोत्सव-2021’ में पत्रकारिता शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किया गया। स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश द्वारा 19 से 21 फरवरी, 2021 को इंदौर में भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का आयोजन किया गया। हर वर्ष पत्रकारिता के बदलते आयामों को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष का आयोजन पत्रकारिता के सशक्त हस्ताक्षर राजेन्द्र माथुर, राहुल बारपुते, प्रभाष जोशी, माणिकचंद वाजपेयी एवं शरद जोशी की स्मृतियों को समर्पित रहा।
यह कार्यक्रम मीडिया के ज्वलंत मुद्दों जैसे मीडिया की लक्ष्मण रेखा, देश की प्रगति और मीडिया, महिला मुद्दे और मीडिया, कोरोनाकाल और पत्रकारिता आदि विषयों पर केन्द्रित रहा। कार्यक्रम के अंतिम दिन पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े लोगों को मीडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसी दौरान विश्वविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डॉ. उर्वशी परमार को ‘मीडिया शिक्षा अवार्ड’ दिया गया। इस अवसर पर देश के प्रख्यात एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रभु चावला, श्री आशुतोष, श्री श्रीवर्धन त्रिवेदी, भारतीय फिल्म एवं टेलीविज़न डायरेक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अशोक पंडित एवं मध्य प्रदेश के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। तीन दिवसीय पत्रकारिता महोत्सव में देश की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की, जिनमें प्रमुख रूप से पांचजन्य के सम्पादक श्री हितेश शंकर, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति श्री बल्देव भाई शर्मा और साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे सहित अन्य ने अपने विचार व्यक्त किये।